मुंबई: अभिनेत्री नेहा धूपिया और करीना कपूर खान दोनों आजकल सुर्खियों में हैं. जहां नेहा अभिनेता अंगद बेदी संग अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं, वहीं करीना फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को लेकर चर्चा में हैं. करीना और नेहा कल रात मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया-2018 में शरीक हुईं. करीना ने तो कार्यक्रम में धमाकेदार डांस भी किया.
इस कार्यक्रम में जब नेहा से करीना, जैकलिन फर्नाडिज और माधुरी दीक्षित के डांस परफॉर्मेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंेने कहा, "मैं करीना कपूर की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, तो मेरे लिए उन्हें फिल्म या मंच या रैंप पर वॉक करते देखना शानदार होता है, मुझे उनकी सभी परफार्मेस पसंद हैं."
यहां पर करीना ने जो डांस परफॉर्मेंस दिया उसे काफी पसंद किया जा रहा है.